June खत्म होने से पहले घूम आएं ये जगह, गर्मी से मिलेगी राहत

Zee News Desk
Jun 12, 2024

जून का महीना किसी ठंडी जगह घूमने पर मजबूर कर देता है.

अगर आप भी कर रहें बाहर जाने का प्लान, तो ये जगहें जल्दी घूम आइए

लद्दाख

लद्दाख अपने ठंडे तापमान, बर्फ से ढकी पहाड़ियां और शांत मठों के लिए जाना जाता है. यह दोस्तों के साथ घूमने के लिए यह परफेक्ट लोकेशन है. औसतन तापमान - 15 से 25 डिग्री C.

फूलों की घाटी

उत्तराखंड में स्थित यह राष्ट्रीय उद्दान अपने रंग-बिरंगे फूलों और हरे-भरे नजारों से सुकून का अनुभव कराता है. औसतन तापमान - 12 से 20 डिग्री.

मैक्लोडगंज

हिमाचल प्रदेश की ये जगह दलाई लामा के निवास के रूप में जानी जाती है. यह तिब्बती संस्कृति, बौध मठों और सुंदर पर्वतीय नज़ारों के लिए मशहूर है. औसतन तापमान - 22 से 30 डिग्री.

ऊटी

अगर आप चाय के शौकीन हैं तो इस जगह आपका मन लग जाएगा. तमिलनाडु में स्थित यह जगह अपनी हरी-भरी चाय बागानों, शांत झीलों और ठंडे वातावरण के लिए जाना जाता है. औसतन तापमान - 12 से 20 डिग्री.

कूर्ग

कर्नाटक की इस जगह को भारत का स्कोटलैंड भी कहते हैं. कूर्ग अपनी कॉफी बागानों, मसालों की बागानों और मनमोहक नजारों के लिए मशहूर है. औसतन तापमान - 15 से 25 डिग्री.

माउंट आबू

माउंट आबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है, जो अरावली पर्वत श्रृंखला में बसा है. यह अपने दिलवाड़ा जैन मंदिरों, शांत झीलों और हरे-भरे वातावरण के लिए लोकप्रिय है. औसतन तापमान - 23 से 33 डिग्री.

VIEW ALL

Read Next Story