करनाल में झील और पार्क ही नहीं ये मंदिर भी हैं बहुत फेमस, आज ही बना लें घूमने का प्लान

Zee News Desk
Sep 02, 2024

कर्ण झील

हरियाणा के करनाल में घूमने के लिए कर्ण झील है, जिसका नाम सूर्य पुत्र कर्ण के नाम पर रखा गया है.

कलंदर शाह का मकबरा

करनाल में कलंदर शाह का मकबरा भी काफी फेमस है. इसका निर्माण प्रसिद्ध सूफी संत बो-अली-कलंदर शाह की स्मृति में करवाया गया था.

गुरुद्वारा मंजू साहिब

हरियाणा के करनाल में प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक गुरुद्वारा मंजू साहिब भी है, जो पहले सिख गुरु नानक देव से जुड़ा हुआ है.

दुर्गा भवानी मंदिर

हरियाणा के इस जिले में दुर्गा भवानी मंदिर है. मां दुर्गा को समर्पित इस मंदिर में श्रद्धालुओं की जमकर भीड़ लगती है.

सीता माई मंदिर

करनाल में माता सीता को समर्पित सीता माई मंदिर भी प्रमुख धार्मिक स्थल के रूप में जाना जाता है.

मीरन साहब का मकबरा

हरियाणा के इस शहर में मीरन साहब का मकबरा भी टूरिस्ट के लिए अच्छी जगह है.

अटल पार्क

अटल पार्क करनाल का काफी खूबसूरत पार्क है. यहां के फव्वारे और झील टूरिस्ट को आकर्षित करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story