काशीपुर की इन खूबसूरत जगहों के दीवाने हैं टूरिस्ट, दिल में बस जाते हैं नजारे

Zee News Desk
Aug 20, 2024

काशीपुर

उत्तराखंड के उधम सिंह जिले में स्थित काशीपुर काफी खूबसूरत जगह है. यहां टूरिस्ट को धार्मिक और ऐतिहासिक दोनों जगहें देखने को मिलेंगी.

द्रोण सागर लेक

उत्तराखंड के काशीपुर में द्रोण सागर लेक काफी प्राचीन है. बताया जाता है कि पांडवों ने गुरु द्रोण के लिए इसका निर्माण किया था.

गोविषाण फोर्ट

काशीपुर का गोविषाण फोर्ट काफी पुराना और फेमस किला है. चीनी इतिहासकारों ने भी इस जगह के बारे में कई बार लिखा है.

गिरी सरोवर

उत्तराखंड के काशीपुर में गिरी सरोवर भी है. यह पौराणिक सरोवर है. रात के समय यहां की लाइटिंग से इसकी सुंदरता और बढ़ जाती है.

मां बाला सुंदरी

महाभारत काल में उत्तरखंड के काशीपुर में कई प्रमुख मंदिरों का निर्माण किया गया था. मां बाला सुंदरी मंदिर भी इसी दौरान बनाया गया था.

गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब

उत्तराखंड के उधम सिंह जिले के काशीपुर में स्थित गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब प्रमुख धार्मिक स्थल है.

श्री भीमशंकर मंदिर

काशीपुर का श्री भीमशंकर मंदिर काफी प्रसिद्ध और प्रमुख धार्मिक स्थल है, जो 29 डिग्री अक्षांश पर स्थित है.

VIEW ALL

Read Next Story