सितंबर में स्वर्ग सी सुंदर बना जाती हैं जम्मू कश्मीर की ये जगह, इस तरह से करें ट्रिप प्लान

Zee News Desk
Aug 30, 2024

श्रीनगर-

अगर आप भी श्रीनगर और जम्मू घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां हम आपको जम्मू कश्मीर की बेस्ट प्लेस के बारे में बताने वाले हैं

डल झील-

श्रीनगर में डल झील बरसात के मौसम में और भी खूबसूरत हो जाता है, साथ ही यहां पर कई सारे बाग और दूसरी जगह घूमने लायक है

पहलगाम शहर -

पहलगाम शहर अपनी नेचर ब्यूटी के लिए जाना जाता है, यहां की हरी भरी घाटियां स्वर्ग जैसे नजारे होते हैं

सोनमर्ग -

अगर आप कश्मीर घूमने वाले है तो आप सोनमर्ग जाना न भूले, ये सितंबर के महीने में और भी खूबसूरत हो जाता है

बेताब वैली-

अगर आप घुड़सवारी करना पसंद है तो आप बेताब वैली जा सकते हैं, यहां आकर आप कैंपिंग और ट्रैकिंग का मजा ले सकते हैं

गुलमर्ग -

गुलमर्ग का नाम तो आपने कई बार सुना ही होगा ये कटरा से 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, यहां आप आराम से फैमिली के साथ ट्रिप बना सकते हैं

लेह लद्दाख-

लेह लद्दाख, में ऊंचे पहाड़ और वादियां देखने लाखों लोग हर साल आते हैं, इस जगह पर जाना सभी बाइक लवर का सपना होता है

VIEW ALL

Read Next Story