किशनगढ़ में हैं जन्नत सहित ये बेहद शानदार और ऐतिहासिक जगहें, आज ही बना लें घूमने का प्लान

Zee News Desk
Aug 13, 2024

किशनगढ़ किला

राजस्थान के किशनगढ़ में मौजूद यह किला ऐतिहासिक है. किशनगढ़ किला महाराजा स्वरूप सिंह द्वारा 1649 में बनवाया गया था.

फूल महल पैलेस

किशनगढ़ में मौजूद फूल महल पैलेस का निर्माण 1870 में हुआ था. इस महल के सामने गोंडुलाव झील भी है. यह नजारा काफी सुंदर दिखता है.

मोखम विलास (जन्नत)

राजस्थान के किशनगढ़ में स्थित मोखम विलास को जन्नत भी कहा जाता है. यह गोंडुलाव झील के बीच में स्थित है. यहां प्रवासी पक्षी भी आते हैं.

खोड़ा गणेश मंदिर

किशनगढ़ में स्थित खोड़ा गणेश मंदिर काफी प्राचीन और फेमस मंदिर है. इस मंदिर का निर्माण करीब 200 साल पहले किशनगढ़ राजघराने द्वारा कराया गया था.

गोंडुलाव झील

राजस्थान के किशनगढ़ में गोंडुलाव झील भी है, जो बेहद शांत और सुंदर झील है.

सुख सागर

किशनगढ़ का सुख सागर काफी प्राचीन स्थल है. यह नेचर लवर्स और ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए परफेक्ट जगह है.

अजमेर शरीफ दरगाह

किशनगढ़ के थोड़ी दूरी पर स्थित अजमेर शरीफ दरगाह भी प्रमुख टूरिस्ट प्लेस है. यह बादशाह हुमायूं द्वारा बनाई गई दरगाह है.

VIEW ALL

Read Next Story