मानसून में स्वर्ग जैसा फील चाहिए, तो जरूर घूमें भारत की ये 7 जगहें

Zee News Desk
Aug 12, 2024

चेरापूंजी, मेघालय

मानसून में घूमने के लिए मेघालय की चेरापूंजी बेस्ट जगह है. यहां काफी ज्यादा बारिश होती है, जिसे आप जमकर एंजॉय कर सकते हैं.

मुन्नार, केरल

मानसून में घूमने के लिए केरल की मुन्नार भी काफी खूबसूरत जगह है. यहां आपको बेहतरीन नजारे मिलेंगे.

मालशेज घाट, महाराष्ट्र

मानसून का भरपूर मजा लेने के लिए महाराष्ट्र का मालशेज घाट बेस्ट जगह है. यहां आप अनगिनत झीलों और चट्टानी पर्वतों से पूरे शहर के नजारे देख सकते हैं.

शिलांग, मेघालय

मेघालय में बरसात का मजा लेना है, तो शिलांग ऐसी जगह हैं, जहां की खूबसूरती देखकर आपको वापस आने का भी मन नहीं करेगा.

कुर्ग, कर्नाटक

मानसून में घूमने के लिए कर्नाटक की कुर्ग जगह काफी रोमांटिक हो जाती है. यहां आपको झीलें भी बेहद आकर्षित करेंगी.

कौसानी, उत्तराखंड

बादलों को अपने सिर के पास देखना चाहते हैं, तो उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में स्थित कौसानी जगह परफेक्ट है. यह जगह टूरिस्ट की पसंदीदा जगहों में से एक है. यहां मानसून में बादल घरों के ऊपर आ जाते हैं.

कोडाइकनाइल, तमिलनाडु

मानसून में हरियाली और पहाड़ियों का नजारा देखने के लिए तमिलनाडु के दिंडीगुल की पहाड़ियों में बसा कोडाइकनाइल बेस्ट जगह है.

VIEW ALL

Read Next Story