राजकोट में मौजूद हैं हद से ज्यादा खूबसूरत जगहें, फटाफट बना लें प्लान

Zee News Desk
Jul 29, 2024

काबा गांधी नो डेलो

राजकोट में स्थित इस जगह टूरिस्टों की बहुत भीड़ लगती है. दरअसल, इस जगह गांधी जी ने अपना बचपन बिताया था. इस जगह को अब म्यूजियम बना दिया गया है.

रोटरी डॉल्स म्यूजियम

राजकोट में स्थित यह मजेदार जगहों में एक है. इस जगह अलग-अलग देशों की 1000 से ज्यादा गुड़ियाएं रंग-बिरंगे कपड़ों में सजी हुई हैं.

वॉटसन म्यूजियम

इस जगह को ब्रिटिश गवर्नर कर्नल जॉन वॉटसन की याद में बनाया गया है. आप यहां सिंधु घाटी सभ्यता के अवशेष देख सकते हैं.

न्यारी बांध

राजकोट के खूबसूरत जगहों में एक यह बांध पपिकनिक के लिए परफेक्ट जगह है. आप यहां शांत और सुकून भरे पल बिता सकते हैं.

प्रेम मंदिर

यह मंदिर प्रभु यीशु के पवित्र हृदय को समर्पित है. इस जगह सभी धर्मों के लोग जा सकते हैं.

खम्भालिडा गुफाएं

चूना पत्थर से बनी खूबसूरत नक्काशी वाली ये गुफाएं अपने प्राचीनता के लिए फेमस है.

जुबली गार्डन

यह पार्क आराम करने और टहलने के लिए ठीक है. शाम को यहां लोगों की भीड़ लग जाती है.

लैंग लाइब्रेरी

किताबों में रूचि रखने वाले लोगों के लिए यह जगह जन्नत जैसी है. यहां आपको हाथ से बने कागज पर सोने से लिखी हुई किताबे देखने को मिलेंगी.

अजी बांध

यह बांध भी बेहद खूबसूरत और मनमोहक व्यू देता है. यह भी पिकनिक के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है.

लाल परी झील

यह झील राजकोट से कुछ दूरी पर स्थित है. यहां आप बोटिंग का मजा ले सकते हैं. साथ ही यहां आप प्रवासी पक्षी का दीदार भी कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story