राजसमंद की इन ऐतिहासिक जगहों पर दूर- दूर से आते हैं टूरिस्ट, यहां विजिट करके मिलेगा बेहतरीन अनुभव
Zee News Desk
Sep 02, 2024
राजसमंद झील
महाराजा राज सिंह द्वारा राजस्थान के राजसमंद में इस झील का निर्माण करवाया गया था. 17वीं शताब्दी में बनी राजसमंद झील काफी खूबसूरत है.
हल्दीघाटी
महाराणा प्रताप और मुगल सेना के बीच युद्ध के लिए फेमस हल्दीघाटी इतिहास में काफी फेमस है. यह अरावली की पहाड़ियों और विंध्य पर्वत श्रृंखला के मध्य बसी है.
कुंभलगढ़ किला
राजसमंद जिले में बना कुंभलगढ़ किला काफी प्राचीन है. यहां मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप का जन्म हुआ था.
कुंभलगढ़ वाइल्डलाइफ सेंचुरी
राजस्थान के राजसमंद के पास कुंभलगढ़ वाइल्डलाइफ सेंचुरी भी है, जिसमें टूरिस्ट को तेंदुआ, चिंकारा हिरण सहित कई जानवर मिलेंगे.
कांकरोली
राजसमंद में स्थिर कांकरोली भी बहुत फेमस है. यहां कांकेश्वरी देवी मंदिर और भगवान श्रीनाथजी के दर्शन करने को मिलेंगे.
नीलकंठ महादेव
राजसमंद जिल नीलकंठ महादेव मंदिर जरूर जाएं. यह मंदिर काफी प्राचीन है.
गोलेराव जैन मंदिर
राजस्थान के राजसमंद जिले में गोलेराव जैन मंदिर एक प्रमुख मंदिर है. इस मंदिर में जैन ही नहीं, बल्कि सभी धर्मों के श्रद्धालु आते हैं.