सिलवासा में मौजूद हैं घूमने की ये जगहें, शानदार नजारे देख वापस आने का नहीं करेगा मन

Zee News Desk
Sep 05, 2024

सिलवासा

सिलवासा दादरा और नगर हवेली के केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है. यहां घूमने के लिए कई खूबसूरत जगहें हैं.

लायन सफारी वन्यजीव पार्क

यह जगह बच्चों के लिए बेस्ट है. आप यहां शेर के अलावे बाघ, भालू, हिरण, हाथी और बंदरों को भी देख सकते हैं.

वनगंगा झील

सिलवासा में स्थित यह झील बेहद शांत और सुंदर है. आप यहां अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं.

द्वीप गार्डन

यह एक बेहद खूबसूरत गार्डन है. आप यहां मछलि, कछुए और बत्तखों को देख सकते हैं. इस जगह पर प्रवेश शुल्क 20 रुपये है.

खानवेल

आराम करने और सुकून भरे पल बिताने के लिए यह सबसे बेस्ट जगह है. यह जगह लव बर्ड्स के लिए बेहद खास है.

हिर्वा वन गार्डन

यह गार्डन भी बेहद सुंदर और शांत है. यह जगह पिकनिक मनाने के लिए बेस्ट है.

दुधनी झील

नेचर लवर के लिए यह जगह बहुत सुंदर है. यह जगह सनसेट देखने के लिए बेस्ट है.

जनजातीय संग्रहालय

इस म्यूजियम में आप जनजातीय समाज की संस्कृति और विरासत को देख सकते हैं. इसे देखने के लिए टूरिस्ट बड़ी संख्या में आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story