सुंदरगढ़ में वैष्णो देवी मंदिर और वेदव्यास धाम, आशीर्वाद लेने दूर-दूर से आते हैं लोग

Zee News Desk
Aug 16, 2024

सुन्दरगढ़

ओड़िशा राज्य में स्थित सुन्दरगढ़ अपने ऐतिहासिक महत्त्व और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है.

घूमने की जगह

यहां आपको कई अनोखे मंदिर और घूमने की जगह देखने को मिलती हैं.

वैष्णो देवी मंदिर

राउरकेला में स्थित वैष्णोदेवी मंदिर जम्मू के मूल वैष्णोदेवी मंदिर की रेप्लिका है और यह पहाड़ी की चोटी पर स्थित है.

मंदिरा डैम

सुंदरगढ़ जिले में कंसबहाल के पास स्थित यह मंदिरा से 16 किमी ऊपर की ओर स्थित शंख नदी पर बनाया गया है.

हनुमान धाम

यहां हनुमान जी एक ऊंची प्रतिमा है. लोग अक्सर यहां आशीर्वाद प्राप्त करने आया करते हैं.

वेदव्यास धाम

वेदव्यास धाम शंख और कोयल नदी के संगम पर स्थित है. वेदव्यास न केवल प्राकृतिक सुंदरता का स्थान है बल्कि टूरिस्ट के लिए भी एक अच्छी जगह है.

खंडाधार वाटरफॉल

घने जंगलों के बीच बसा यह एक शानदार झरना है.

VIEW ALL

Read Next Story