भारत के फेमस 7 माउंटेन टाउन, जिनके नजारों को देख टूरिस्ट करते हैं स्वर्ग जैसा फील
Zee News Desk
Aug 16, 2024
मुन्नार
केरल के पश्चिम घाट में बसा मुन्नार बड़ा ही खूबसूरत शहर है. यहां आपको माउंटेन का नजारा और वहां से शहर की सुंदरता देखने को मिलेगी.
दार्जलिंग
दार्जलिंग पश्चिम बंगाल का शानदार शहर है. यहां से आपको पहाड़ियां हिमालय के सुंदर नजारों देखने को मिलेंगे. मानसून में इस जगह पर टूरिस्ट जमकर इंजॉय करते हैं.
लेह- लद्दाख
जम्मू कश्मीर का लेह- लद्दाख में पहाड़ियों के साथ शांत झीलें भी आपको आकर्षित करेंगी.
कुर्ग
कर्नाटक के कुर्ग में आपको बेहतरीन नजारे मिलेंगे. यहां पहाड़ियों से नीचे बादल दिखाई देंगे. इस शहर को भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है.
गंगटोक
सिक्किम की राजधानी गंगटोक से कंचनजंगा पर्वतमाला की विशालता और खूबसूरती को देख सकते हैं.
अल्मोड़ा
उत्तराखंड का अल्मोड़ा शहर काफी फेमस है. यहां से आपको हिमालय की सुंदरता दिखेगी.
धर्मशाला
हिमाचल के धर्मशाला शहर में प्राकृतिक झील और पहाड़ियां काफी आकर्षक हैं.