तमिलनाडु में घूमने के लिए ये जगहें हैं सबसे बेस्ट, एक बार चले गए तो हर साल जाने का बनेगा प्लान

Zee News Desk
Jul 15, 2024

साउथ इंडिया की शानदार जगहें

मानसून में घूमने के लिए साउथ इंडिया से शानदार जगह और कुछ नहीं हो सकती. यहां पर पहाड़, सर्दी, गर्मी बरसात, हर मौसम का मजा एक साथ मिलेगा.

तमिलनाडु

साउथ इंडिया का सबसे फेमस राज्य तमिलनाडु में कई सुंदर जगहें मौजूद हैं. इनके बारे में काफी कम लोगों को जानकारी है. आइए आज हम आपको बताते हैं कि अगस्त महीने में तमिलनाडु की इन जगहों पर घूमना है सबसे बेस्ट.

1. ऊंटी

सुंदर वादियों के साथ तमिलनाडु का ये खूबसूरत हिल स्टेशन मानसून के वक्त और शानदार दिखने लगता है.

2. कन्याकुमारी

यहां की समुंद्र तट से सनसेट और सन राइज देखने का मजा है, वो और कहीं नहीं.

3. चेन्नई

ये जगह तमिलनाडु राज्य की राजधानी है. यहां पर कई सारे म्यूजियम और मरीना ड्राइव है. ये दुनिया का दूसरा सबसे लम्बा तट है.

4. कोडैकनाल

ये तमिलनाडु का पहाड़ी इलाका है. यहां का शांत और सुंदर वातावरण यात्रियों का मन मोह लेता है.

5. महाबलीपुरम

यहां पर साल्ट लेक पाई जाती है. यहां पर पल्लव राजवंश से जुड़े कई मंदिर और किले पाए जाते हैं.

6. रामेश्वरम

ये धार्मिक स्थल है. यहां पर भगवान शंकर की 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ज्योर्तिलिंग यहां पर स्थापित है. इसको त्रेता में भगवान राम ने पूजा की थी.

7. मधुरई

ये भारत का काफी पुराना शहर है. यहां पर प्रसिद्ध मीनाक्षी मंदिर मौजूद है.

VIEW ALL

Read Next Story