वडोदरा से महज इतनी दूर बसी हैं ये 7 खूबसूरत लोकेशंस, Monsoon में घूमने के लिए सबसे बेस्ट

Zee News Desk
Jul 15, 2024

Stambheshwar Mahadev, Kavi Kamboi

भगवान शिव को समर्पित ये मंदिर वडोदरा से लगभग 80 किमी दूर कवि कामबोई गांव में पड़ता है. यह भगवान शिव का विशेष शिवलिंग मंदिर है, जो समुंदर के किनारे बसा एक बहुत सुन्दर व्यू देता है.

Tadiya Lake

ये झील वडोदरा से लगभग 30 किमी दूर तड़िया गांव के पास है. यह एक शांत झील जो पिकनिक और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए प्रसिद्ध है.

Swaminarayan Temple, Poicha

ये एक बहुत ही फेमस मंदिर है, जिसमें सुंदर वास्तुकला और आध्यात्मिक वातावरण है. ये मंदिर वडोदरा से लगभग 80 किमी दूर पोईचा में नर्मदा नदी के किनारे स्थित है.

Galteshwar Mahadev, Darok

भगवान शिव को समर्पित ये एक शांत मंदिर है. ये मंदिर वडोदरा से लगभग 50 किमी दूर दरोक गांव में है.

Mani Lakshmi Jain Tirth, Borsad

वडोदरा से लगभग 60 किमी दूर बोरसाद में स्थित ये एक महत्वपूर्ण जैन पवित्र स्थल है जिसमें शांति और जैन मंदिर की विस्तृत बनावट है.

Wadhwana Lake, Dabhoi

वडोदरा के दभोई में स्थित ये झील बहुत ही फेमस है. आप यहां बोटिंग भी कर सकते हैं. यहां आकर आपको शांति और सुकून मिलता है.

Hafeshwar, Kawant

वडोदरा से लगभग 100 किमी दूर कावंत में स्थित ये एक प्राचीन मंदिर है जो भगवान शिव को समर्पित है. ये मंदिर अपनी आध्यात्मिक महत्व और वास्तुकला की खूबसूरती के लिए फेमस है.

VIEW ALL

Read Next Story