Indian Army को करीब से देखना है तो यूपी का ये जिला घूम आइए

Zee News Desk
Jul 12, 2024

भारतीय सेना के कमांड?

भारत की 7 जगहों पर इंडियन आर्मी के कमांड मौजूद हैं, जिसमें 6 ऑपरेशनल और 1 ट्रेनिंग कमांड है.

लखनऊ में सेंट्रल कमांड

यूपी की राजधानी में भारतीय सेना का सेंट्रल कमांड पड़ता है, जिसका सीधे नई दिल्ली में सेना मुख्यालय से संबंध है.

लखनऊ कैंट एक्सप्लोर करें

अगर आप नवाबों के शहर आए हैं तो यहां का लखनऊ कैंट एक्सप्लोर करना बिलकुल न भूलें.

भारतीय सेना के दिवाने जरूर घूमें

यहां पर आप फौज के रंग में रंगी हुई बाइक, जवानों से भरा ट्रक, जीप जैसी गाड़ियां, बड़े बड़े रैंक के अधिकारी और जगह-जगह तैनात ऑफिसर्स को देख सकते है.

देशभक्ति

मेन गेट पर बंदूक ताने हुए सेना के जवान देखकर आपका दिल देशभक्ति की भावना से गदगद हो जाएगा.

शहीदों के नाम

यहां पर चौक और सड़क को अमर शहीदों के नाम दिए गए हैं.

वापिस जाने का नहीं करेगा मन

यहां की हरियाली और साफ-सफाई देख कर भी आपका यहां से जाने का मन करेगा.

अमा यार, हम न जा रहे यहां से!

लखनऊ कैंट के साथ सदर बाजार, निलमथा से लेकर पटेल नगर की सैर करके आप भी बोल पड़ेंगे - अमा यार, हम न जा रहे यहां से!

VIEW ALL

Read Next Story