मेहंदीपुर के पास बसी हैं बेहद खूबसूरत धार्मिक और ऐतिहासिक जगहें, मानसून में जरूर लें नेचर का मजा

Zee News Desk
Aug 18, 2024

मेहंदीपुर बालाजी

राजस्थान के मेहंदीपुर में बालाजी का काफी प्रसिद्ध मंदिर है. यहां दूर- दूर से श्रद्धालु आते हैं. मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के पास भी घूमने के लिए बेहद खूबसूरत धार्मिक और ऐतिहासिक जगहें हैं.

चांद बावड़ी

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर से महज 24 किमी की दूरी पर स्थित चांद बावड़ी एशिया की सबसे पुरानी स्टेप वेल मानी जाती है. इसका निर्माण 1900 साल पहले चौहन वंश के राजाओं ने करवाया था.

हर्षत माता मंदिर

हर्षत माता मंदिर की दूरी भी मंदिर से सिर्फ 24 किमी है. यह बेहद पवित्र और धार्मिक स्थल है.

भानगढ़ का किला

राजस्थान के मेहंदीपुर से 80 किमी दूर भानगढ़ का किला काफी ऐतिहासिक है. यह Haunted Place में से एक और 'करण अर्जुन' फिल्म की शूटिंग वाली प्रमुख जगह है.

माधोगढ़ किला

मेहंदीपुर का माधोगढ़ किला भी मंदिर से 83 किमी दूर है. जयपुर के राजा- माधव सिंह द्वारा इसका निर्माण करवाया गया था. फिलहाल यह एक शाही होटल है.

गेटोलाव

राजस्थान की यह जगह भी बेहद सुंदर है. मंदिर से गेटोलाव की दूरी 57 किमी है. इस तालाब में आपको कई प्रवासी पक्षी भी देखने को मिलेंगे.

सरिस्का टाइगर रिजर्व

मेहंदीपुर बालाजी से 74 किमी की दूरी पर स्थित सरिस्का टाइगर रिजर्व राजस्थान ही नहीं, भारत में भी काफी फेमस है. यहां आप बाघ, चित्ता, तेंदुआ, जंगली बिल्ली, कैरकल, धारीदार बिज्जू, सियार स्वर्ण सहित कई जानवर देख सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story