श्री विजय पुरम के पास बसी हैं बेहद खूबसूरत जगहें, काला पानी के साथ टापू और म्यूजियम का भी मिलेगा अनुभव

Zee News Desk
Sep 14, 2024

पोर्ट ब्लेयर

भारत का खूबसूरत द्वीप पोर्ट ब्लेयर टूरिस्ट के लिए आकर्षक का केंद्र है.

नया नाम श्री विजय पुरम

हाल ही में पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर श्री विजय पुरम कर दिया गया है. इसके आसपास कई बेहतरीन नजारे हैं.

सेलुलर जेल

इस जेल को काला पानी भी कहा जाता है. इसका निर्माण अंग्रेजों के समय हुआ था. यहां नेताजी गैलरी, फांसी कक्ष और पुस्तकालय भी है.

महात्मा गांधी समुद्री राष्ट्रीय उद्यान

पोर्ट प्लेयर यानी श्री विजय पुरम से 18 किमी दूर महात्मा गांधी समुद्री राष्ट्रीय उद्यान है. यहां से अंडमान और निकोबार द्वीप के नजारे देख सकते हैं.

माउंट हैरियट नेशनल पार्क

श्री विजय पुरम से माउंट हैरियट नेशनल पार्क की दूरी 43 किमी है. यहां का सनसेट पाॅइंट बेहद खास है.

चिड़िया टापू

श्री विजय पुरम से चिड़िया टापू की दूरी 17 किलोमीटर है. यहां खूबसूरती देखने के साथ ही बेहतरीन फोटोग्राफी भी कर सकते हैं.

सामुद्रिका नेवल मरीन म्यूजियम

इस म्यूजियम में आपको ब्लू व्हेल का कंकाल भी देखने को मिलेगा. साथ ही कई किस्म की मछली सहित कई जीव मिलेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story