Statue of Unity के पास घूमने की शानदार जगहें, नजारे आपको बना लेंगे अपना

Zee News Desk
Aug 20, 2024

बटरफ्लाई गार्डन

यह गार्डन में 60 से 70 वरायटी की 5000 तितलियां मौजूद है. यहां पर आप बटरफ्लाई की पूरी लाइफ साइकल को अच्छी तरह समझ सकते हैं. गार्डन में 10 से 15 बटरफ्लाई सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं.

जंगल सफारी

नर्मदा जिले में केवाड़िया के जंगल सफारी में आप फुल इंजॉय कर सकते हैं. इसमें शेर, बाघ, तेंदुए, 12 प्रकार के हिरण और मृग, जिराफ, जेब्रा, बाइसन, और अन्य विदेशी जानवर होंगे.

कैक्टस गार्डन

नर्मदा नदी के किनारे पर बने इस कैक्टस पार्क के लिए भारत के कई राज्यों के अलावा मलेशिया, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया सहित नौ देशों से कैक्टस मंगवाएं गए हैं. एडवेंचर और नेचर लवर्स के लिए यह बेहतरीन जगह है.

एकता नर्सरी

एकता नर्सरी में हमारे दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाली लगभग चीजें मौजूद हैं. यहां आपको कई प्रकार के इको-फ्रेंडली वस्तुएं मिल जाएंगी.

रिवर राफ्टिंग

यह नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध के पास स्थित है. यहां आप पूरे साल रिवर राफ्टिंग कर सकते हैं.

खलवानी ईको-टूरिज्म साइट

नर्मदा घाटी का अनुभव करने का सबसे अच्छा तरीका ईको-टूरिज्म साइट है.

VIEW ALL

Read Next Story