खज्जियार में घूमने के लिए सबसे बेस्ट हैं ये जगहें, फैमिली के साथ बनाएं प्लान

Zee News Desk
Aug 07, 2024

अगर आप परिवार के साथ घूमने का ट्रिप बना रहे हैं तो यह हिल स्टेशन बेस्ट ऑप्शन हैं.

खज्जियार 6500 फीट की ऊंचाई पर बसा हुआ है, जिसका देखने में बेहद शानदार लगता हैं.

हिमाचल के इस खूबसूरत हिल स्टेशन पर आप ट्रैकिंग और पैराग्लाइडिंग का मजा ले सकते है.

मिनी स्टिट्जरलैंड

खज्जियार को इसकी खूबसूरती के कारण ‘मिनी स्टिट्जरलैंड’ भी कहा जाता है.

खज्जियार झील

इस झील के आसपास की हरियाली और मनोरम नजारों को देखने के बाद वापस आने का मन नहीं करेगा.

कलातोप वन्यजीव अभयारण्य

खज्जियार के इस जगह पर अगर आप बना रहें हो जानें का प्लान, तो यहां पर आपको बहुत सारे पशु पक्षी देखने को मिलेगे.

खाजी नाग मंदिर

यह मंदिर 12 वीं शताब्दी का है, जो कि खाज्जिअर झील के किनारे में ही स्थित है. जो नाग देवता के लिए समर्पित है.

VIEW ALL

Read Next Story