बीजापुर में एक्स्प्लोर करें ये 7 जगहें, मिलेगा जीवन का असली आनंद

Zee News Desk
Aug 07, 2024

गोल गुम्बज

यह बीजापुर के पूर्व सुल्तान मोहम्मद आदिल शाह का मकबरा गोल गुम्बज के नाम से जाना जाता है. यह भारत के सबसे महत्वपूर्ण स्मारकों में से एक है. इसकी बनावटी बहुत ही खूबसूरत है.

इब्राहिम रौजा

बीजापुर में स्थित यह एक बहुत ही शानदार ईमारत है. इसे अक्सर दक्कन का ताजमहल कहा जाता है.

जामिया मस्जिद

यह भारत की सबसे पुरानी मस्जिदों में से एक है. इसकी डिजाइन बहुत ही शानदार है, जिसमें जुड़वां मीनारें, खूबसूरत मेहराब और एक गुंबद शामिल हैं.

बीजापुर किला

बीजापुर किला एक महत्वपूर्ण टूरिस्ट प्लेस है. इसे दक्षिण भारत का आगरा कहा जाता है और इसका निर्माण आदिलशाह के शासनकाल में हुआ था.

बड़ा कामन

यह 12 शानदार मेहराबों वाला एक अधूरा मकबरा है.

गगन महल

गगन महल बीजापुर में घूमने के लिए एक शानदार जगह है. यहां आपको तीन मेहराब दिखाई देते हैं.

शिवगिरी मंदिर

बीजापुर में स्थित यह एक भव्य शिव मंदिर है. यहां आपको 85 foot लंबी भगवान शिव की मूर्ति देखने को मिलती है. हर महाशिवरात्रि पर यहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आना होता है.

VIEW ALL

Read Next Story