लैंसडाउन से 110 Km के अंदर घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें, मानसून में गर्लफ्रेंड संग करें विजिट

Zee News Desk
Sep 20, 2024

अगर इस वीकेंड कहीं घूमने की बना रहें हो प्लान तो उत्तराखंड के इस शानदार जगह पर जरूर घूमें.

दोगड्डा

लैंसडाउन से 38 किमी दूर देवदार के जंगलों से घिरा शहर है, यहां का शांत माहौलऔर प्राकृतिक सुंदरता से लोगों को प्रभावित करती है.

पौड़ी

लैंसडाउन से 80 किमी दूर हैं, जो हिमालय की चोटियों और हरी-भरी घाटियों के मनोरम नजारों के साथ बेहद खूबसूरत लगता है

रामनगर

लैंसडाउन से 110 किमी दूर, जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क है, जो प्रकृति प्रेमियों के लिए एक स्वर्ग है.

कोटद्वार

लैंसडाउन से 40 किमी की दूरी बसा शहर है, यहां की हरियाली और सुंदरता में पिकनिक का मजा ले सकते है.

सतपुली

लैंसडाउन से 53 किमी दूर, नयार नदी के किनारे बसा शहर है, यह पिकनिक के लिए बेहतरीन जगह है.

खिरसू

लैंसडाउन से 92 किमी दूर है, जो अपने सेब के बागों और घने जंगलों के लिए जाना जाता है. .

चौखुटिया

लैंसडाउन से 110 किमी दूर रामगंगा नदी के तट पर यह शहर है, जो अपनी सुंदरता और शांति के लिए जाना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story