भारत मे मौजूद हैं ये यूनिक झरने, सुंदरता देख कायल होते हैं लोग

Zee News Desk
Sep 20, 2024

किसी जादू से कम नहीं लगता जब बरसात के मौसम में और ज्यादा पानी से भर जाते है झरने जिससे वो बेहद खूबसूरत लगते है, जाने कौन से है भारत के सबसे सुंदर झरने

जोग फॉल्स, कर्नाटक

830 फीट की ऊंचाई से बहता है ये झरना, शिमोगा जिले के सबसे खूबसूरत नजारों में से एक है ये झरना.

दूधसागर फॉल्स, गोवा

बरसात के अलावा अन्य मौसम में ये झरना एक पतली सी पानी की धारा की तरह लगता है लेकिन बरसात होने पर अपने नाम की तरह दूध के समुद्र की तरह नजर आता है.

चित्रकोट जलप्रपात, छत्तीसगढ़

भारत का सबसे चौड़ा झरना इसकी ऊंचाई 300 मीटर से ज्यादा है, यह झरने की एक बड़ी दीवार है.

तीरथगढ़ जलप्रपात, छत्तीसगढ़

इस झरने को देख आपको ऐसा लगेगा जैसे कोई फीतों का प्रदा हो, ये झरना कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है, और बरसात के मौसम मे खतरनाक रूप ले लेता है.

अथिरापल्ली जलप्रपात, केरल

बाहुबली फिल्म में जो झरना दिखता है वो यही है. बेहद खूबसूरत और बड़ा झरना दृश्य ऐसा जैसे जन्नत हो.

नोहकलिकाई जलप्रपात, मेघालय

यह भारत का सबसे ऊंचा झरना है इसकी ऊंचाई 1100 फीट है और बरसात में इससे भरी मात्रा में पानी गिरता है.

VIEW ALL

Read Next Story