नैनीताल की ये जगहें हनीमून के लिए हैं बेस्ट, एक बार जरूर जाएं अपने जीवनसाथी के साथ
Zee News Desk
Jul 15, 2024
नैनीताल उत्तराखंड का एक सुंदर हिल स्टेशन है जहां हर साल काफी बड़ी तादाद में लोग पहुंचते हैं. यहां आप हर जगह रोमांस को महसूस कर सकते हैं.
यहां की शांत झील, हरे भरे नजारे Couples को आकर्षित करते हैं. अगर आपकी शादी हाल्ही में हुई है तो आपको नैनीताल जरूर जाना चाहिए.
आइए जानते हैं नैनीताल की कुछ जगहों के बारे में जहां आप शादी के बाद जा सकते हैं.
Snow View Point:
यहां से आप हिमालय की सुंदर पहाड़ियों को देख सकते हैं. यहां पहुंचने के लिए Ropeway का इस्तेमाल किया जाता है. नैनीताल जाकर यहां जरूर जाएं.
Tiffin Top:
यहां से पूरा नैनीताल शहर दिखाई देता है साथ ही यहां से आप हिमालय को भी देख सकते हैं. अगर आप यहां शाम के समय पहुंचते हैं तो सुंदर SunSet का नजारा देख सकते हैं. इन सबसे आपका हनीमून काफी खास बन जाएगा.
Sattal and Bhimtal:
नैनीताल के पास ये दो सुंदर झीलें मौजूद हैं. यहां आप सुकून के दो पल बिताने के साथ बोटिंग और फिशिंग भी कर सकते हैं.
Nainital Zoo:
हिमालय में पाई जाने वाली अनेक प्रजातियों के जानवर यहां देख सकते हैं. यहां आप अपने जीवनसाथी के साथ snow leopard, Tibetan wolf जैसे कई जानवर देख सकते हैं.
Eco Cave Gardens:
यहां आप प्रकृति के एक अलग रूप को देखेंगे. गुफा को एक्सप्लोर करें और प्रकृति की सुंदरता को भी देखें. यहां हर समय पानी गिरता रहता है जिसकी वजह से ये गुफाएं चसम उठती हैं.
Mall Road:
शाम के समय आप यहां घूम सकते हैं, शॉपिंग कर सकते हैं. डिनर के लिए आप restaurant भी जा सकते हैं.