बजरंगबली का जन्म स्थान, माता अंजनी के नाम पर है ये अद्भुत किला

Zee News Desk
Aug 12, 2024

माता अंजनी का मंदिर

यह दुनिया में एकमात्र ऐसी जगह है जहां आपको हनुमान जी की माता अंजनी का मंदिर मिलता है.

दूरी

यह जगह महाराष्ट्र के नासिक से मात्र 20 Km दूर है.

हनुमान जी का जन्म

माना जाता है कि इसी किले पर हनुमान जी का जन्म हुआ था.

अंजनेरी

हनुमान जी की माता का नाम अंजनी था इसलिए इस किले का नाम ‘अंजनेरी किला’ है.

ट्रैकिंग

यह किला त्र्यंबकेश्वर क्षेत्र में बसता है जो की अपनी ट्रैकिंग के लिए भी फेमस है.

ऊंचाई

इसकी ट्रैकिंग अंजनेरी गांव से शुरू होती है. इस किले की ऊंचाई 4264 फीट है.

अंजनेरी किले पर एक तरफ से चढ़ने में 3 घंटे का समय लगता है.

VIEW ALL

Read Next Story