न्यू ईयर पर फैमिली के साथ इंडिया के बाहर करना चाहते हैं सेलिब्रेट, तो घूम आएं ये बजट फ्रेंडली देश
Zee News Desk
Dec 26, 2024
2024 को खत्म होने में अब सिर्फ 4 दिन रह गए है और 2025 के स्वागत को लोग काफी उत्साहित है.
नए साल का जश्न मनाने के लोग इंडिया से बाहर जाने का प्लान करते है. ताकि उनका सेलिब्रेशन यादगार रहे.
ऐसे में अगर आप बजट फ्रेंडली देशों की तलाश कर रहे हैं तो इन जगहों पर जा सकते हैं.
इंडोनेशिया
इंडोनेशिया में बसा बाली शहर नए साल के जश्न के लिए सबसे बेस्ट डेस्टिनेशन्स में से एक है. आप परिवार के साथ यहां पर टूरिस्ट्स बीचेज, टेंपल्स और वॉटरफॉल्स के बीच खूब एंजॉय कर सकते हैं.
थाईलैंड
भारतीय लोगों के फेवरेट डेस्टिनेशन में थाईलैंड का बैंकॉक, फुकेट और पटाया जैसी जगहें आती हैं. जो नए साल के जश्न के लिए काफी फेमस है. इन जगहों पर जाकर न्यू ईयर मेमोरेबल बन जाएगा.
वियतनाम
अगर आपको हिस्ट्री, कल्चर और आर्ट्स का रुख करना पसंद है तो आपको नए साल पर वियतनाम जरूर जाना चाहिए . यहां के हो ची मिन्ह सिटी, हनोई और हा लॉन्ग बे जैसी जगहें काफी मशहूर हैं.
श्रीलंका
‘आइलैंड ऑफ जेम्स’ के नाम से फेमस श्रीलंका बेहद ही खूबसूरत है. यहां के बीच, प्राचीन मंदिर और कई नेचुरल डेस्टिनेशन आपके नए साल के ट्रिप को यादगार बना सकते हैं.
भूटान
अगर आप लैंड ऑफ हैप्पीनेस में अपना न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की सोच रहे हैं तो वह एकदम परफेक्ट जगह है. यह जगह आपके लिए बजट फ्रेंडली भी है.