छत्तीसगढ़ का ये हिल स्टेशन है बेहद खूबसूरत, लोग कहते हैं इसे जन्नत
Zee News Desk
Jul 15, 2024
प्राकृतिक सुंदरता
इस हिल स्टेशन की प्राकृतिक सुंदरता, यहां की हरी भरी पहाड़ियां और घने जंगल टूरिस्टों को अट्रैक्ट करते हैं.
कोयला खदानें
ये कोयला खदानों के लिए मशहूर है, ये क्षेत्र छत्तीसगढ़ के प्रमुख कोयला उत्पादक क्षेत्रों में से एक है.
मनोरम दृश्य
इस हिल स्टेशन से सूर्योदय और सूर्यास्त का दृश्य और ऊंची पहाड़ियों से नज़ारा बहुत ही सुंदर दिखता है.
सांस्कृतिक धरोहर
इसमें बसे आदिवासी समुदायों की संस्कृति और परंपराएं, विशिष्ट वेशभूषा, नृत्य और त्यौहार टूरिस्टों को अट्रैक्ट करते हैं.
जलवायु
छत्तीसगढ़ का चिरमिरी हिल स्टेशन का मौसम साल भर सुहावना रहता है, गर्मियों में यहां की ठंडी हवाएं और सर्दियों में हल्की ठंडक इसे सैलानियों का फेवरेट स्पॉट बनाती हैं.
बायोस्फीयर रिजर्व
चिरमिरी के आसपास के जंगलों को बायोस्फीयर रिजर्व घोषित किया गया है. यहां कई तरह के जंगली जानवर और पक्षी पाए जाते हैं.
धार्मिक स्थल
चिरमिरी के पास कई धार्मिक स्थल हैं, जैसे काली मंदिर, अंबिकापुर का महाकालेश्वर मंदिर, जो भक्तों को आकर्षित करते हैं.
पर्यटन सुविधाएं
चिरमिरी में कई होटल और गेस्टहाउस हैं जहां ठहरने और खाने पीने की अच्छी सुविधाएं उपलब्ध हैं.