बाल दिवस पर बच्चों को कराएं कम बजट में इन जगहों की सैर, मस्ती करने के साथ साथ लें पाएंगे नॉलेज
Zee News Desk
Nov 11, 2024
हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है. देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाते हैं.
बाल दिवस पर अगर आप अपने बच्चों को कई घूमने ले जा रहे है तो कम बजट में इन जगहों पर घूमा सकते है.
उदयपुर
झीलों और महलों की नगरी उदयपुर बच्चों को काफी पसंद आएगी. बच्चे वहां झीलों में बोटिंग भी कर सकते है साथ ही सिटी पैलेस की भी खूबसूरती देख पाएंगे.
दिल्ली
बाल दिवस के मौके पर दिल्ली में घूमने के लिए कई सारी जगहें है. आप उन्हें विज्ञान भवन, नेहरू प्लेनेटेरियम, चिड़ियाघर, अक्षरधाम मंदिर और लाल किला जैसे स्थानों पर घुमाने ले जा सकते हैं.
मैसूर
अगर आप अपने बच्चों को दक्षिण भारत की संस्कृति और इतिहास के बारे में बताना चाहते है तो आप कर्नाटक के मैसूर की यात्रा करा सकते हैं. यहां पर मैसूर पैलेस के अलावा रंगपटना और चामुंडी हिल्स भी देख पाएंगे.
रणथंभौर
अगर बच्चों को वन्य जीवों से प्रेम है तो आप उन्हें राजस्थान में स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क की सैर करा सकते है.
मूलथान
बच्चों को आप सुंदरबन नेशनल पार्क की सैर कराने भी ले जा सकते है. यहां पर आपको टाइगर रिजर्व और मैंग्रोव जंगलों का अद्वितीय अनुभव और सुंदर नजारा देखने को मिलेगा.
अयोध्या
भगवान राम की जन्मस्थली कहे जाने वाली अयोध्या भी बच्चों को घुमाने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थानों में से एक है, जहां आप अपने बच्चों को घुमाने के लिए लेकर जा सकते हैं.