घूम आएं South के ये हिल स्टेशन जिनसे अंजान हैं लोग

Zee News Desk
Jun 27, 2024

मुन्नार

उत्तराखंड के पश्चिमी घाट में बसा शहर है, जो शानदार झीलो के साथ इलायची, चाय और कॉफी के बागानों के लिए यह जगह फेमस है.

कुर्ग

अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत माहौल के साथ यह जगह लोगों को अपनी ओर बुलाती है, यहां पर ट्रैकिंग , रॉक, क्लाइंबिंग, और घुड़सवार का मजा ले सकते है.

ऊटी

हिल स्टेशन की रानी कहा जाता है, जो अपनी विशाल चाय बागानों और नीलगिरी माउंटेन रेलवे पर सुंदर ट्रेन की सवारी करने और कॉफी के बागानों के लिए फेमस है.

अराकू घाटी

आंध्र प्रदेश के पश्चिमी घाट में बसा है, यहां की हरियाली भरी पहाड़ियों, घाटियों की खूबसूरती और प्राकृतिक सुदंरता जो लोगों बेहद पसंद आते है.

नंदी हिल्स

ये पहाड़ी इलाका प्राकृतिक खूबसूरती और शांति का प्रतीक है, यहां के ऊंचाई से सूर्यास्त और सूर्योदय का नजारा देखने बहुत अच्छा लगता है.

इंडुक्की

केरल के इडुक्की जिले में बसा हुआ है. जो अपनी सुदंरता, ताजी हवा और ताल के चारों की शांति लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता है.

कर्दममन

यहां की ऊंची पहाड़ियां, चाय बागानों की खूबसूरती और ठंडी हवा लोगें को अपनी ओर खीचती है.

VIEW ALL

Read Next Story