सिक्किम नहीं देखा तो अब देख लो, वापस आने का नहीं करेगा मन

Zee News Desk
Jul 09, 2024

सिक्किम भारत के North East हिससे में है. ये राज्य अपनी प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक धरोहर के लिए जाना जाता है.

अगर आप कभी सिक्किम नहीं गए हैं तो आइए जानते हैं ऐसी 5 वजहें जो आपको सिक्किम जाने पर मजबूर कर सकती हैं.

सिक्किम की खूबसूरत वादियां दुनियीभर में फेमस हैं. यहां कंचनजंगा जैसे शानदार पहाड़, हरी भरी घाटियां और साफ सुथरी झीलें.

ये सब आपके हर पल एहसास दिलाएंगे कि सिक्किम आना कितना सही फैसला था.

सिक्किम अपनी संस्कृति के लिए जाना जाता है. यहां हर साल कई सारे त्योहार मनाए जाते हैं जैसे, लोसर, सागा दावा, बुमचू .

इन त्योहारों में लोग सुंदर सांस्कृतिक कपड़े पहनते हैं

जो लोग एडवेंचर पसंद करते हैं उनके लिए सिक्किम एक परफेक्ट जगह हो सकती है.

यहां Trekking काफी फेमस है. इसी के साथ ही Goecha La Trek से आप हिमालय की चोटियों को देख सकते हैं. रिवर राफ्टिंग हो या पैराग्लाइडिंग यहां सब कुछ है.

सिक्किम अपनी धार्मिक जगहों के लिए फेमस है. यहां आपको Rumtek Monastery, Pemayangtse Monastery और Tashiding Monastery देखने को मिल जाएंगे.

यहां आप शांत वातावरण में ध्यान साधना कर सकते हैं.

सिक्किम का खाना तिब्बती, नेपाली और भूटानी फ्लेवर्स से भरा होता है.

यहां आप पारंपरिक Dishes खा सकते हैं जैसे Momos, Thupka, Gandruk और sel roti.

VIEW ALL

Read Next Story