यूपी का वो जिला जहां पड़ता है 'एशिया का सबसे बड़ा गांव'!

Zee News Desk
Jul 09, 2024

जिला गाजीपुर

उत्तर प्रदेश का जिला गाजीपुर हमेशा से अपने देशभक्ति और जिले से सैन्य बलों में शामिल होने वाले जवानों से जाना जाता रहा है.

गहमर गांव

गंगा किनारे बसे हुए गाजीपुर में एशिया का सबसे बड़ा गांव है जिसका नाम है - गहमर. जिले मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर इस गांव को पूरे देश में फौजियों के गांव के रुप में जानते है.

गांव की खास बात

इस गांव से लगभग हर घर से कोई न कोई फौज में भर्ती है. देश के लिए जज्बा इस हद तक है कि 12 हजार से भी अधिक जवान भारतीय सैन्य बलों में सेवा दे रहे हैं.

हर तरह की सुविधा

गांव की गली-गली में आपको बैंक, ATM, दुकान आदि जैसी सुविधाएं देखने को मिल जाएगी. यह सिर्फ गांव के रहने वालों की वजह से ही संभव हो पाया है.

गांव का इतिहास

यह गांव विश्व युद्ध में वीरगति प्राप्त 21 जवानों से लेकर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए जाना जाता है.

गांव की आबादी

इस गांव की जनसंख्या लगभग 100,000 के आसपास है, जो इसे इतना बड़ा बनाती है.

गहमर का क्षेत्रफल

गांव का क्षेत्रफल लगभग 4364 एकड़ है, जिससे यह विस्तार में भी बड़ा है.

मां कामख्या मंदिर

गहमर गांव में माता कामख्या का मंदिर है, जिसे गांव के लोग अपनी कुल देवी मानते हैं. साथ ही ये भी मान्यता है कि साक्षात देवी उनके बेटो की रक्षा करती हैं.

आसपास के लोगों में भी इस मंदिर को लेकर काफी श्रद्धा विश्वास है. बगल के राज्य बिहार से भी लोग कामख्या माता के दर्शन करने आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story