26 किमी की दूरी, 208 मोड़, 16 सुरंग और 250 पुल, साउथ इंडिया में करें दुनिया की सबसे खूबसूरत ट्रेन यात्रा

Zee News Desk
Aug 04, 2024

साउथ इंडिया

यदि आप साउथ इंडिया घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये सफर आपके लिए यादगार होने वाली है.

ट्रेन सफर

इस ट्रेन सफर के नजारें ऐसे हैं कि आपको लगेगा की अगर धरती पर कहीं स्वर्ग है तो वो इसी जगह है.

नीलगिरि पर्वत

यह ट्रैन नीलगिरि पर्वत शृंखला से होकर गुजरती है, जो दुनिया के सबसे खूबसूरत स्थानों में से एक है.

नजारे

यह एक विंटेज थीम वाली ट्रेन ट्रैक पर घूमती हुई पहाड़ियों और घाटियों के शानदार नजारे दिखाती है.

कहां चलती है?

यह एक भाप इंजन वाली टॉय ट्रेन है जो मेट्टुपालयम से ऊटी तक चलती है.

UNESCO विरासत

इसकी खूबसूरती के चर्चे इतने हैं कि ऊटी टॉय ट्रेन या नीलगिरि माउंटेन रेलवे को UNESCO विरासत स्थल के रूप में भी नामित किया गया है.

ट्रेन टाइमिंग

ट्रेन की यात्रा मेट्टुपालयम से 7.10 बजे शुरू होती है और दोपहर 12 बजे के आसपास ऊटी या उदगमंडलम में खत्म होती है.

नीलगिरि माउंटेन ट्रेन

नीलगिरि माउंटेन ट्रेन 26 किमी की दूरी तय करती है जिसमें 208 मोड़, 16 सुरंग और 250 पुल शामिल हैं.

VIEW ALL

Read Next Story