मानसून में भूल से भी न बनाएं इन जगहों पर घूमने का प्लान, पड़ जाएंगे लेने के देने

Zee News Desk
Jul 13, 2024

मानसून आते ही देश में जगह-जगह तबाही सी मच गई है, कहीं भस्खल हो रा है तो कहीं सड़कें धंस रही हैं

ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसी जगहों की लिस्ट लेकर आए हैं जहां इस मानसून आपको नहीं जाना चाहिए

केदारनाथ

इस पवित्र तीर्थ पर हर साल बड़ी तादाद में लोग बाबा के दर्शन करने जाते हैं, लेकिन अगर आप मानसून में जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपो बचना चाहिए.

असम

असम भी नॉर्थ ईस्ट में है, यहां भी भारी बारिश ने जीना मुश्किल कर रखा है, तो अगर यहं जाने की सोच रहें हैं तो प्लान कैंसिल कर दें.

मेघालय

इस राज्य के दो शहरों में भारत में सबसे ज्यादा बारि होती है, उन दो शहरों का नाम ह चेरापुंजी और मासिनराम.

ओड़िशा

यहां भी भारी बारिश में जाने से बचना चाहिे क्योंकि हर साल मानसून में यहां भारी बारिश होती है.

स्पीती घाटी

ये जग हिमाचल प्रदेश में है, यहां मानसन में जाने से बचना चाहिए. भूस्खलन का खतरा बना रहता है.

VIEW ALL

Read Next Story