कोलकाता में सालभर घूमने के लिए परफेक्ट हैं ये 7 जगहें, फटाफट बना लें प्लान

Zee News Desk
Jul 13, 2024

विक्टोरिया मेमोरियल

कोलकाता के इस जगह पर ब्रिटिश राज कालीन मेमोरियल है जो विक्टोरिया रानी को समर्पित है.

हावड़ा ब्रिज

कोलकाता में सबसे पुराना और व्यस्त स्थान के रूप में जाना जाता है. जो ब्रिज हुगली नदी पर बनाया गया है.

सुंदरवन

सुंदरवन टाइगर रिजर्व के पास सजनेखली पक्षी अभयारण्य पक्षी देखने के लिए सबसे अच्छी जगह है.

इंडिया म्यूजियम

कोलकाता में बना यह भारतीय कला, संस्कृति और ऐतिहासिक विरासत को प्रदर्शित करता है.

साइंस सिटी

यह दुनिया के सबसे बेहतरीन और सबसे बड़े विज्ञान संग्रहालयों में से एक है. इसके साथ ही यहां पर लोग मनोरंजन भी कर सकते है.

बेलुर मठ

इस जगह पर स्वामी विवेकानन्द के द्वारा स्थापित किया गया धार्मिक संस्थान है.

टैगोर हाउस

जोरासांको ठाकुर बाड़ी' के नाम से मशहूर टैगोर का घर है. जो इतिहास प्रेमियों के लिए कोलकाता में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है.

VIEW ALL

Read Next Story