भारत का सबसे डरावना हिल स्टेशन, जहां जाने में छूट जाते हैं अच्छे- अच्छे टूरिस्ट के पसीने
Zee News Desk
Oct 25, 2024
हिल स्टेशन घूमने का शौक
टूरिस्ट को इस मौसम में घूमने का काफी शौक होता है और उनकी पहली पसंद हिल स्टेशन ही होते हैं.
भारत का सबसे डरावना हिल स्टेशन
हालांकि भारत में एक ऐसा हिल स्टेशन भी है, जो बेहद डरावना है. जहां टूरिस्ट जाने से घबराते हैं.
डाउ हिल सबसे डरावना हिल स्टेशन
भारत का सबसे डरावना हिल स्टेशन डाउ हिल है, जो पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग में बसे कुर्सेओंग हिल स्टेशन के पास बसा हुआ है.
लोगों ने की थी आत्महत्याएं
बताया जाता है कि डाउ हिल के जंगलों में कई लोगों ने आत्म हत्याएं की थी.
जंगलों में मिलती थी हड्डियां
कहा जाता है कि एक जमाने में डाउ हिल के जंगलों में मृत लोगों की हड्डियां मिलती थी.
सिर कटे हुए बच्चे का भूत
बताया जाता है कि टूरिस्ट्स को इस हिल स्टेशन पर सिर कटे हुए बच्चे का भूत दिखाई देता है.
जाने से घबराते हैं लोग
भारत के इस भूतिया और डरावने हिल स्टेशन पर लोग जाने से घबराते हैं.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. इस खबर में जो जानकारी दी गई है, वह समाज में प्रचलित जानकारियों पर आधारित है. इस खबर की Zee News Hindi पुष्टि नहीं करता है.