दुनिया के ऐसे देश जहां भारतीयों को जाना हैं बेहद पसंद, महीने भर घूमने का बनाते है प्लान

Zee News Desk
Oct 25, 2024

भारतीय लोग आज कल छुट्टियों में विदेश जाना काफी पसंद करते है. हर साल लाखों की संख्या में लोग विदेश घूमने के लिए जाते है.

आज हम बताएंगे उन देशों के बारे में जहां भारतीय सबसे ज्यादा पसंद करते है.

थाईलैंड

थाईलैंड सबसे पहले नंबर पर आता है जहां भारतीय लोग जाना खूब पसंद करते है. यह देश मंदिर, बीच, स्ट्रीट शॉपिंग के लिए काफी फेमस है.

इंडोनेशिया

यहां पर हर साल सबसे ज्यादा भारतीय लोग घूमने के लिए आते है. यहां पर उनका फेवरेट स्पॉट बाली है.

मलेशिया

यह एक ऐसा देश है जहां इंडियन्स खूब जाना पसंद करते है. यहां रेनफॉरेस्ट, पेट्रोनस टावर, बीच, और कुआलालंपुर की नाइट लाइफ का आनंद ले सकते हैं.

सिंगापुर

सिंगापुर अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है. यहां पर आप सिंगापुर फ्लायर, बोटैनिकल गार्डन्स, सेंटोसा आइलैंड व ऑर्चर्ड रोड आदि घूम सकते हैं.

यूनाइटेड किंगडम

ये देश अपनी पुरानी इमारतों, महलों और म्यूजियम के लिए मशहूर है. यूके में एडिनबरा शहर की खूबसूरती देखकर आप वहीं रहने का मन भी बना सकते है.

पेरिस

पेरिस रोमांस के शहर के नाम से जाना जाता है. यहां पर बना आइफिल टावर प्यार की निशानी बन गया है.

मालदीव

यहां पर भारतीय टूरिस्ट आइलैंड से लेकर ऊंची-ऊंची इमारतें और म्यूजियम देखने के लिए आते है.

VIEW ALL

Read Next Story