बारिश में करें एक्सप्लोर पहाड़ो और झीलों से घिरे राजस्थान की ये 7 जगहें
Zee News Desk
Jul 10, 2024
बारिश में घूमने के लिए खूबसूरत और सेफ डेस्टिनेशन की कर रहे हैं तलाश, तो निकल जाएं राजस्थान की ओर यहां से वापस आने का मन नहीं करेगां.
गुरु शिखर
अगर आप भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर कुछ पल सुकून से बिताना चाहते है, तो बेस्ट जगह है. साथ ही ट्रैकिंग के शौकीन हैं, तो यहां आकर इसके भी मजे ले सकते हैं.
अचलगढ़
चारों ओर हरियाली से घिरा हुआ है अचलगढ़ सबसे बेस्ट जगह है. जो माउंट आबू से करीब 11 किमी की दूरी पर है.
सज्जनगढ़
सज्जनगढ़ पैलेस अपनी नायाब खूबसूरती के लिए देशभर में मशहूर है, जिसे मेवाड़ राजवंश के महाराणा सज्जन सिंह ने बनवाया था.
माउंट आबू
अगर आप शहर की भीड़-भाड़ से परेशान हो गएं है तो ये जगह बेस्ट है. जहां पर नक्की झील में बोटिंग के साथ कई और दूसरे तरह के वाटर स्पोर्ट्स भी एन्जॉय कर सकते हैं.
उदयपुर
झीलों की नगरी के नाम से मशहूर उदयपुर मानसून के दौरान और ज्यादा खूबसूरत हो जाता है, जिन्हें देखकर अलग ही सुकून का एहसास होता है.
बांसवाड़ा
100 द्वीपों का शहर नाम से मशहूर यह जगह भीड़ से दूर और खूबसूरती से भरपूर है. जहां आप फैमिली, फ्रेंड्स के साथ आकर तो एन्जॉय करेंगे ही, साथ ही सोलो ट्रिप के लिहाज से भी ये जगह बेस्ट है.
आमेर का किला
भारत के सबसे शानदार महलों में से एक, आमेर किला, जयपुर से 11 किलोमीटर दूर है, जिसे कभी-कभी अंबर किला के नाम से भी जाना जाता है.