हुगली में घूमने की शानदार और धार्मिक जगहें, मानसून में दिखेगा खूबसूरत व्यू
Zee News Desk
Jul 24, 2024
पश्चिम बंगाल
बारिश के सुहाने मौसम में घूमने के लिए आप खूबसूरत जगह की तलाश कर रहे हैं तो आप पश्चिम बंगाल के हुगली में विजिट कर सकते हैं.
खूबसूरत नजारे
हुगली नदी के किनारे बसा ये शहर धर्म, अध्यात्म और खूबसूरत नजरों से सराबोर टूरिस्टों के लिए अच्छी जगह है.
इमामबाड़ा
हुगली का इमामबाड़ा अपने गेट के ऊपर लटकी पुरानी घड़ी के लिए प्रसिद्ध है. इसे देखने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट आते हैं. यह जगह मुस्लिमों के लिए बेहद पवित्र और खास है.
बंडेल चर्च
हुगली में स्थित इस चर्च को ‘बेसिलिका ऑफ द होली रोजरी’ के नाम से जाना जाता है. यह चर्च पश्चिम बंगाल के सबसे पुराने चर्चों में से एक है.
चंदननगर म्यूजियम
यह म्यूजियम हुगली का सबसे पुराण म्यूजियम है. इस म्यूजियम में आप नवाब या गुप्त काल से संबंधित चीजों को देख सकते हैं.
तारकेश्वर मंदिर
तारकेश्वर मंदिर भगवान शिव को समर्पित मंदिर है. वैसे तो यहां सालों भर भक्तों की भीड़ रहती है. लेकिन सावन में यहां दूर-दूर से लोग आते हैं.
हंगेश्वरी मंदिर
हुगली में स्थित इस मंदिर में 13 मीनारें हैं, जो खिलते हुए कमल की कली के आकार में बने हुए हैं.
श्रीरामपुर
यह जगह हिन्दुओं के लिए बेहद पवित्र है. यहां जगन्नाथ मंदिर है, जो दूसरी सबसे पुरानी ‘रथ यात्रा’ का घर है.