चीन में हजारों फीट ऊपर पहाड़ों में है स्वर्ग का दरवाजा, जिंदगी में एक बार जरूर जाएं
Zee News Desk
Jul 29, 2024
Door to Heaven
Tianmen पहाड़ चीन के Hunan में है. इस पहाड़ को "Door to Heaven" यानी स्वर्ग का दरवाजा कहा जाता है. ये जगह काफी खूबसूरत है, लाखों लोग यहां घूमने आते हैं.
लोकेशन
ये पहाड़ Zhangjiajie शहर के पास मौजूद है. यहां तक उड़न खटोला के जरिए भी पहुंचा जा सकता है जो कि दुनिया का सबसे लंबे रास्ते वाला उड़न खटोला है.
स्वर्ग का दरवाजा
पहाड़ की चोटी पर बड़ा सा होल है जिस "Heaven’s Gate" कहा जाता है. ये एक बड़ी सी खिड़की सी लगती है.
उड़न खटोला
जब आप उड़न खटोला से ऊपर की तरफ जाएंगे तो आपको सुंदर नजारे देकने को मिलेंगे. घने जंगल, जावनर और भी बहुत कुछ.
कांच का पुल
Tianmen पहाड़ पर एक शीशे का पुल भी है. इस पुल से आप नीचे का नजारा साफ देख सकते हैं. ये थोड़ा डरावना लगते है लेकिन मजेदार भी है.
स्वर्ग तक की सीढ़ियां
पहाड़ की चोटी पर एक लंबी सीढ़ी भी है जिसमें 999 सीढ़ियां भी हैं. ये सीढ़ियां स्वर्ग के दरवाजे की तरफ जाती हैं.
मान्यता
Tianmen पहाड़ के बारे में मान्यता है कि ये जगह दैवीय ऊर्जा से भरी हुई है और या स्वर्ग तक जाने का रास्ता है.
जाने का बेस्ट टाइम
यहां घूमने के लिए सबसे अच्छा समय है वसंत और पतझड़ का. ऐसे मौसम में मौसम साफ होता है और नजारे बिलकुल साफ दिखते हैं.
एक बार जरूर जाएं
यहां आकर आप यहां के नजारे कभी भूलेंगे नहीं.जिंदगी में एक बार तो जाना बनता है, “स्वर्ग का दरवाजा”.