हावड़ा के आसपास स्थित हैं ये बेहतरीन जगहें, लिस्ट देख बना लेंगे प्लान
Zee News Desk
Jul 24, 2024
हावड़ा ब्रिज
हावड़ा ब्रिज देश के सबसे पुराने ब्रिज्स में से एक है. हुगली नदी पर बना हुआ यह ब्रिज का आर्किटेक्ट बेहद खूबसूरत है जो टूरिस्टों को आकर्षित करता है.
विक्टोरिया मेमोरियल
सफेद संगमरमर से बना हुआ यह रानी विक्टोरिया का महल है. रात के समय जब यहां के लाइट्स जल जाते हैं तो यहां का नजारा बेहद खूबसूरत लगता है.
साइंस सिटी
हावड़ा से कुछ दूर स्थित साइंस सिटी बच्चों के लिए खास जगह है. आप यहां 3डी शो, डायनासोर काम्प्लेक्स जैसे चीजों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
बेलूर मठ
हुगली नदी के किनारे स्थित यह जगह रामकृष्ण मिशन और रामकृष्ण मठ का मुख्यालय है. इस मठ में हिंदू, मुस्लिम और ईसाई की झलक दिखाई देती है.
विद्यासागर पुल
यह पुल हुगली नदी पर बना हुआ है, जो कोलकाता से हावड़ा को जोड़ता है. इसका नाम बंगाली समाज-सुधारक ईश्वर चंद्र विद्यासागर के नाम पर रखा गया है.
अंदुल राजबारी
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में स्थित यह जगह बंगाल के संस्कृति और विरासत को प्रस्तुत करता है. अगर आप कोलकाता घूमने का प्लान बना रहें हैं, तो आप यहां भी जा सकते हैं.
संतरागाछी झील
यह झील बेहद विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है. खूबसूरत व्यू और हरे-भरे नजरों को समेटे हुए यह जगह टूरिस्टों के लिए बेहद खास है.
टीपू सुल्तान मस्जिद
यह मस्जिद पश्चिम बंगाल का प्रसिद्ध मस्जिद है. बाकि मस्जिदों के विपरीत इस मस्जिद में सभी धर्मों के लोग जा सकते हैं.