दिल्ली की इन जगहों पर हो चुकी है कई फिल्मों की शूटिंग!

Zee News Desk
Jun 11, 2024

दिल्ली देश की राजधानी होने के साथ ही अपने ऐतिहासिक किलों और स्मारकों के लिए भी जानी जाती है.

यहां बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों से लेकर हॉलीवुड फिल्मों की भी शूटिंग हो चुकी है.

दिल्ली की ये जगहें फिल्म निर्माताओं को खूब भाती है

1. अग्रसेन की बावली (Agrasen ki Baoli)

दिल्ली के केंद्र कनॉट प्लेस में स्थित इस बावली में पीके (PK), सुल्तान (Sultan), झूम बराबर झूम (Jhoom Barabar Jhoom) जैसी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है.

2. इंडिया गेट (India Gate)

दिल्ली की पहचान इंडिया गेट से ही हो जाती है. यहां चक दे इंडिया, रंग दे बसंती, हाफ गर्लफ्रेंड और योद्धा जैसी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है.

3. कुतुब मीनार (Qutub Minar)

कुतुब मीनार जैसी जगह पर फना, जन्नत-2, ब्लैक एंड व्हाइट जैसी फिल्मों की शूटिंग हुई है.

4. हुमायूं का मकबरा (Humayun's Tomb)

यहां पर मेरे ब्रदर की दुल्हन (Mere Brother Ki Dulhan), फितूर (Fitoor), बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) और कुर्बान (Kurbaan) की शूटिंग हुई है.

5. चांदनी चौक (Chandni Chowk)

कपड़े और खाने के लिए फेमस और खचाखच भीड़ से भरे चांदनी चौक में दिल्ली 6, फुकरे, डेल्ही बेली, बैंड बाजा बारात और बॉस जैसी कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है.

VIEW ALL

Read Next Story