Father's Day को बनाएं स्पेशल और घूम आएं दिल्ली की ये 5 जगहें

Zee News Desk
Jun 16, 2024

कब मनाया जाता है फादर्स डे?

हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है. जो इस बार 16 जून को मनाया जा रहा है.

खास अवसर!

हमारे जिंदगी में पिता की अहमियत, उनके प्रति प्रेम और समर्पण का सम्मान करने का यह खास अवसर है.

दिल्ली की ये 5 जगहें करे प्लान में शामिल

तो बनाइए इस दिन को स्पेशल और घूम आइए दिल्ली की ये 5 जगह अपने पापा के साथ.

अक्षरधाम मंदिर

यह बेहद प्रसिद्ध और मनमोहक मंदिर है. यहां आप रात में लाइट शो का भी लुफ्त उठा सकते हैं. जानें के लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन अक्षरधाम है, जो ब्लू लाइन पर पड़ता है.

राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र

यहां पर आप विज्ञान से जूड़े कई रोचक चीजों का अनुभव करेंगे. जानें के लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन सुप्रीम कोर्ट है, जो ब्लू लाइन पर पड़ता है.

राष्ट्रीय शिल्प संग्रहालय

यहां आप कला का बेहतरीन प्रदर्शन देख सकते हैं. यहां हस्तशिल्प से लेकर ग्रामीण शिल्प, लौह शिल्प आदि से संबंधित कुल 7 दिर्घाएं है.

नेहरू तारामंडल

ब्रह्मांड और ग्रहों-उपग्रहों की गतिविधियों को समझाने के लिए यहां एक स्काई थियेटर है जिसमें कॉस्मिक शो दिखाया जाता है. जानें के लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन उद्योग भवन है, जो येलो लाइन पर पड़ता है.

प्रधानमंत्री संग्रहालय

यहां पर भारत के अब तक हुए सभी प्रधानमंत्री से जुड़ी वस्तुएं और जानकारी है. जानें के लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन लोक कल्याण मार्ग है, जो येलो लाइन पर पड़ता है.

VIEW ALL

Read Next Story