अक्टूबर तक ही खुली रहेगी फूलों की ये घाटी, अभी घूमने का है सही समय

उत्तराखंड में फूलों की घाटी है जो विश्व भर में बहुत प्रसिद्ध है.

फूलों से भरी ये सुंदर घाटी गढ़वाल क्षेत्र के चमोली जिले में है.

इसे विश्व धरोहर भी घोषित किया जा चुका है, दुनिया भर से टूरिस्ट यहां फूलों का नजारा लेने आते हैं.

आप यहां अगर जाते हैं तो फूलों की 500 से ज्यादा प्रजातियां देख सकते हैं.

इस घाटी में अगर आप शिविर लगाना चाहें तो इसकी अनुमति नहीं दी जाती है.

यह घटी इस साल 30 अक्टूबर तक खुली रहेगी.

जुलाई से अक्टूबर के बीच यहां कई प्रकार के फूल खिलते हैं, तो अगर आप यहां घूमना चाहते हैं तो जुलाई से अगस्त के बीच जरूर जाएं.

इस घाटी में औषधीय गुण वाले फूल भी मिलते हैं जैसे ब्रह्म कमल, नीली पॉपी.

फूलों के अलावा यहां हिमालय की जड़ी बूटियां भी पाई जाती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story