लुधियाना का किला और म्यूजियम ही नहीं ये स्टेडियम भी है बहुत फेमस, आज ही बना लें विजिट का प्लान

Zee News Desk
Oct 16, 2024

लोधी किला

लुधियाना में लोधी किला बना हुआ है. इस किले को अकबर द्वारा बनवाया गया था.

पंजाब कृषि विश्वविद्यालय म्यूजियम

लुधियाना का कृषि विश्वविद्यालय म्यूजियम भी टूरिस्ट के लिए किसी आकर्षण से कम नहीं हैं.

महाराजा रणजीत सिंह युद्ध संग्रहालय

लुधियाना का महाराजा रणजीत सिंह युद्ध संग्रहालय में आप कई प्रमुख हथियार, सैनिकों की वर्दी आदि देख सकते हैं.

फिल्लौर किला

लुधियाना का फिल्लौर किला टूरिस्ट के लिए बहुत खास माना जाता है. यहां काफी ऊंची दीवारें हैं.

नेहरू रोज गार्डन

लुधियाना का नेहरू रोज गार्डन में करीब 1600 गुलाब की किस्में मौजूद हैं.

गुरु नानक स्टेडियम

लुधियाना का गुरु नानक स्टेडियम टूरिस्ट के लिए काफी खास माना जाता है. यह सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के नाम पर बना है.

रख बाग पार्क

पंजाब के लुधियाना में रख बाग पार्क भी है. यह नेचर ब्यूटी और बोटिंग के लिए फेमस है.

VIEW ALL

Read Next Story