मालेगांव से 97 KM दूर है नेचुरल ब्यूटी से भरपूर यह हिल स्टेशन, टूरिस्ट के लिए है बेहद खास

Zee News Desk
Oct 16, 2024

मालेगांव खूबसूरत शहर

मालेगांव महाराष्ट्र का काफी सुंदर और आकर्षक शहर है. यह अपने शानदार नजारों के लिए जाना जाता है.

मालेगांव के पास हिल स्टेशन

महाराष्ट्र के मालेगांव के पास खूबसूरत हिल स्टेशन बसा हुआ है.

सापुतारा हिल स्टेशन

मालेगांव के पास जो खूबसूरत हिल स्टेशन है, उसे सापुतारा हिल स्टेशन के नाम से जाना जाता है.

प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर हिल स्टेशन

सापुतारा हिल स्टेशन प्राकृतिक खूबसूरती से भरा हुआ है. यहां की नेचुरल ब्यूटी काफी आकर्षित करने वाली है.

शानदार घाटियां

सापुतारा हिल स्टेशन की घाटियां भी खूबसूरत नजारों से भरी हुई है.

टूरिस्ट के लिए यादगार ट्रिप

सापुतारा हिल स्टेशन की ट्रिप टूरिस्ट के लिए यादगार ट्रिप हो जाएगी.

मालेगांव से सापुतारा हिल स्टेशन की दूरी

महाराष्ट्र के मालेगांव से गुजरात के सापुतारा हिल स्टेशन की दूरी की बात करें, तो यह करीब 97.8 किमी है.

VIEW ALL

Read Next Story