कुल्लू मनाली से भी खूबसूरत हैं नॉर्थ-ईस्ट के ये हिल स्टेशन, शानदार नजारे देख दिल हो जाएगा गार्डन-गार्डन

Zee News Desk
Aug 30, 2024

नॉर्थ-ईस्ट

हिल स्टेशन के मामले में लोगों की पहली पसंद अब नॉर्थ-ईस्ट के ये हिल स्टेशन हैं.

शिलांग

मेघालय में स्थित इस जगह को ‘पूर्व का स्कॉटलैंड’ कहा जाता है. यहां शिलांग पीक से आप बेहद खूबसूरत नजारा देख सकते हैं.

तवांग

अरुणाचल प्रदेश में स्थित यह जगह बर्फ में ढका रहता है. यहां के बौद्ध मठ वर्ल्ड फेमस है.

चेरापूंजी

मेघालय में स्थित इस जगह आप साल भर बारिश का मजा ले सकते हैं. यहां के सुंदर झरने इसे और भी खास बनाते हैं.

गंगटोक

सिक्किम में स्थित इस जगह आप पैरा ग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग और स्कींइग जैसे स्पोर्ट्स एडवेंचर का मजा ले सकते हैं.

मावसिनराम

मेघालय में स्थित इस जगह सबसे ज्यादा बारिश होती है. यहां की ठंडी हवा और मनमोहक नजारे आपका दिल जीत लेंगे.

ईटानगर

अरुणाचल प्रदेश में स्थित यह जगह घने जंगल और खूबसूरत पहाड़ी से घिरा हुआ है. पिकनिक के लिए यह एक बेस्ट जगह है.

ममित

मिजोरम में स्थित यह जगह खूबसूरती और सुंदरता के लिए फेमस है. यहां आने का सबसे अच्छा समय नवंबर से मार्च है.

VIEW ALL

Read Next Story