उत्तराखंड के इस हिल स्टेशन पर न भीड़ मिलेगी न शोर

Jun 14, 2024

खूब भाएगा ये हिल स्टेशन

अगर आपको घूमने का शौक है तो उत्तराखंड में स्थित ये हिल स्टेशन आपको खूब भाएगा.

धनोल्टी हिल स्टेशन

मसूरी तो आपने कई बार एक्सप्लोर किया होगा, एक बार ट्रैवेलिंग लिस्ट में धनोल्टी को शामिल करें.

दूर हो जाएगा स्ट्रेस

धनोल्टी हिल स्टेशन की खूबसूरती आपका सारा स्ट्रेस दूर कर देगी.

मसूरी से दूरी

धनोल्टी और मसूरी के बीच महज 24 किलोमीटर की दूरी है.

धनोल्टी एको पार्क

अपने पार्टनर और परिवार के साथ आप इस पार्क में पिकनिक मना सकते हैं

धनोल्टी एडवेंचर पार्क

एडवेंचर के शौकीन हैं तो यहां आप कई एडवेंचर गतिविधियों का लुफ्त उठा सकते हैं.

कम भीड़ और भरपूर सुकून

यहां पर आप प्रकृति से जुड़ा हुआ महसूस करेंगे और शहर के शोर गुल से दूर सुकून के पल बिता सकेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story