वीकेंड पर बना रहे हैं प्लान तो घूम आए नॉर्थ ईस्ट का ये हिल स्टेशन

Jun 14, 2024

गंगटोक, सिक्किम की राजधानी, एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जो अपनी शांति, प्राकृतिक सौंदर्य और भव्य हिमालय की प्रकृतिक सुदंरता के लिए जाना जाता है.

ऐसा हिल स्टेशन है जहां का मौसम, पर्यटक स्थल, और स्थानीय संस्कृति भी सैलानियों को मंत्रमुग्ध करता है

गंगटोक हिमालय पर्वत माला पर शिवालिक पहाड़ियों के ऊपर 1437 मीटर की ऊंचाई स्थित है

गंगटोक की त्सोमगो झील

त्सोमगो चांगू झील एक हिमनद झील है, जो गंगटोक से 40 किलोमीटर की दूरी पर 12,310 फीट की ऊंचाई पर स्थित है

रंका मठ

गंगटोक की ट्रैवलिंग लिस्ट में आपको खूबसूरत रंका मठ को भी जरूर शामिल करना चाहिए, यहां आपको शानदार नजारों के साथ-साथ बौद्ध भिक्षुओं से बातचीत करने का अवसर भी मिलता है

कंचनजंगा पर्वत

दुनिया के तीसरे सबसे ऊंचे पर्वत का नजारा गंगटोक के सबसे अच्छे आकर्षणों में से एक है कंचनजंगा सिक्किम की अन्य चोटियों से भी ऊंचा है.

सेवन सिस्टर्स वाटरफॉल

गंगटोक के खूबसूरत जगहों में से एक यह सेवन सिस्टर्स वाटरफॉल भी है, इसमें सात अलग अलग नदी के झरने गिरते है

ताशी व्यू प्वाइंट

गंगटोक में सूर्योदय और सूर्यास्त का एक अद्भुत दृश्य ताशी व्यू प्वाइंट देख सकते है इस प्रकार का दृश्य देखने के लिए लोगो की भीड़ जमा होती है

बन झाकरी झरना

गंगटोक की सभी खूबसूरत जगहों में से एक है यह आपके घूमने लायक जगह और यहां पे आपको एक सुकून जैसा प्रतीत होगा.

VIEW ALL

Read Next Story