दिल्ली से महज 296 किमी दूर बसा हिल स्टेशन, मई में लीजिए फरवरी जैसी ठंड का आनंद

Devinder Kumar
May 23, 2024

गर्मी से लोग परेशान

दिल्ली-एनसीआर की चिलचिलाती गर्मी ने हर किसी के पसीने छुड़ा रखे हैं. बाहर ही नहीं घरों में भी लोगों के पसीने नहीं सूख रहे.

पहाड़ों का रुख

ऐसे में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं. वहां का मौसम इन दिनों सुहावना बना हुआ है.

भीमताल बेस्ट लोकेशन

अगर आप भी पहाड़ों पर जा रहे हैं तो भीमताल आपके लिए बेस्ट लोकेशन हो सकती है. यह हिल स्टेशन नैनीताल जिले में है.

दिल्ली से 296 किमी दूर

दिल्ली से भीमताल की दूरी महज 296 किमी है. मजे की बात ये है कि वहां पर नैनीताल-मसूरी की तरह ज्यादा भीड़ भी नहीं है.

5 घंटे का सफर

आप महज 5 घंटे में दिल्ली से भीमताल जा सकते हैं. दूसरे शब्दों में कहें तो आप 2 दिन में वहां एंज्वॉय कर लौट सकते हैं.

25 डिग्री तापमान

दिल्ली-एनसीआर में जहां मौसम 45 डिग्री के पार चल रहा है. वहीं भीमताल में इस वक्त मौसम महज 25 डिग्री के आसपास है.

घूमने की बेहतरीन जगहें

भीमताल में घूमने के लिए शानदार पहाड़ ट्रैक, जंगल और विशालकाय झील है. इस झील का संबंध पांडु पुत्र भीम से माना जाता है.

4500 फुट ऊंचाई

नैनीताल समुद्र तल से करीब 4500 फीट की ऊंचाई पर बसा है. शांतिपसंद पर्यटकों के लिए यह बेहतरीन ठिकाना है.

घूमने की जगहें

आप भूमताल में भीमताल द्वीप, भीमेश्वर महादेव मंदिर और लोक संस्कृति संग्रहालय को भी घूम सकते हैं.

कैसे पहुंचें

आप भीमताल जाने के लिए बस- ट्रेन से काठगोदाम भी पहुंच सकते हैं. वहां से आप बस- टैक्सी से भीमताल आ सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story