रामपुर से मजह 2 घंटे की दूरी पर स्थित हैं ये हिल स्टेशन, बेतहाशा खूबसूरती देख भूल जाएंगे टेंशन

Zee News Desk
Jul 08, 2024

उत्तर प्रदेश के रामपुर शहर से कुछ ही दूरी पर स्थित इन शानदार हिल स्टेशन को देख आप जीवन की सभी टेंशन को भूल जाएंगे.

नैनीताल

रामपुर से नैनीताल की दूरी सिर्फ 104 किमी है. ऊंचे पहाड़, देवदार के जंगल और झरने को देख आपका दिल खुशी से झूम उठेगा.

नौकुचियाताल

शांत और सुंदरता से भरपूर यह जगह टूरिस्टों की पहली पसंद है. रामपुर से नौकुचियाताल की दूरी महज 108 किमी है.

रानीखेत

ऊंचे पहाड़ और झील-झरने और हरे-भरे जंगल इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. आप यहां झूला देवी मंदिर, चौबटिया बाग और द्वाराहाट जैसी शानदार जगहों घूम सकते हैं.

अल्मोड़ा

यह खूबसूरत हिल स्टेशन कश्यप पहाड़ी के ऊपर स्थित है. रामपुर से अल्मोड़ा की दूरी 165 किमी है. आप यहां जीरो पॉइंट, जागेश्वर मंदिर, सूर्य मंदिर जैसी जगहें घूम सकते हैं.

भीमताल

रामपुर से भीमताल की दूरी महज 104 किमी है. यह जगह झील और शानदार व्यू के लिए फेमस है.

कौसानी

रामपुर से यह जगह सिर्फ 216 किमी दूर है. कौसानी हिल स्टेशन बेहतरीन व्यू और शांत वातावरण के लिए प्रसिद्ध है.

VIEW ALL

Read Next Story