किसी शांत जगह घूमने जाने के लिए इतना दूर क्यों जाना, जब कानपुर के पास है इतनी खूबसूरत जगह

Zee News Desk
Jul 08, 2024

शोर शराबे से दूर

शोर शराबे से दूर अगर कहीं घूमने के लिए जाना है, तो कानपुर के नजदीक ये जगह सबसे बेस्ट है.

बिठूर

कानपुर के बिल्कुल पास में ही बिठूर बसा हुआ है. कानपुर से बिठूर तक की दूरी सिर्फ एक से डेढ़ घंटे की है.

ऐतिहासिक जगह

बिठूर ऐतिहासिक धरती मानी गई है. ये जगह रामायण लिखने वाले महर्षि वाल्मीकि की तपोभूमि मानी गई है.

घूमने के लिए जगहें

यहां पर कई सारे सैकड़ो साल पुराने मंदिर मौजूद हैं. लोग इन मंदिरों के दर्शन के लिए काफी दूर दूर से आते हैं.

मां सीता से जुड़ा है इतिहास

मान्यता है कि जब श्रीराम नें मां सीता का त्याग किया, तब वे यहां पर ही महर्षि वाल्मीकि के आश्रम में रहने के लिए आई थी.

रानी लक्ष्मी बाई से जुड़ा इतिहास

बिठूर की धरती से ही रानी लक्ष्मी बाई ने स्वतंत्रता संग्राम 1857, का बिगुल फूंका था.

संग्रहालय और ऐतिहासिक इमारतें

यहां पर क्रांतिकारियों की धरोहर, महल और संग्रहालय मौजूद हैं.

बिठूर की शांति

बिठूर में इतिहास, वीरता और पौरिणिक्ता का संगम मिलता है. मगर यहां की शांति और सुंदरता , इस जगह को और खास बनाता है.

VIEW ALL

Read Next Story