जुलाई में घूमने के लिए बेस्ट है हिमाचल की ये ठंडी जगह, आज ही कर लें तैयारी

Zee News Desk
Jul 10, 2024

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में अपने हरे-भरे हिल स्टेशनों के लिए फेमस है. लोग छुट्टियां मनाने के लिए यहां हर साल बड़ी संख्या में आते है.

लाहौल और स्पीति

इस स्टोरी में हम आपको बता रहे हैं हिमाचल में स्थित लाहौल और स्पीति के बारे में जुलाई में घूमने के लिए बेस्ट जगहों में से एक माना जाता है.

कितना रहता है तापमान?

जुलाई के महीने में लाहौल और स्पीति का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से 25 डिग्री रहता है. जो की घूमने के लिए बेस्ट माना जाता है.

लाहौल और स्पीति में घूमने के लिए जगहें

आप लाहौल और स्पीति में धनकर मठ और ताबो मठ के साथ यहां के सुंदर गांवो को भी घूम सकते है.

लाहौल और स्पीति में क्या करें?

लाहौल और स्पीति में घूमने के साथ ट्रैकिंग, कैंपिंग और माउंटेन बाइकिंग राइडिंग जैसी एक्टिविटिज में भी हिस्सा ले सकते है.

कितनी है दूरी?

लाहौल और स्पीति की दूरी दिल्ली से लगभग 436Km है और शिमला से ये 169km के लगभग है.

फेमस फूड्स

अगर आप लाहौल और स्पीति घूमने के लिए जाते है तो आप यहां पर मद्र,धाम, थेंकटुक जैसे कई लोकल फूड्स को ट्राई कर सकते है.

अगर आप जुलाई महीने में कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे है तो लाहौल और स्पीति को अपने लिस्ट में जरूर शामिल करें.

VIEW ALL

Read Next Story